भाजपा प्रदेश पोषण अभियान समिति की वर्चुअल बैठक में अभियान को गति देने का संकल्प..

भाजपा प्रदेश पोषण अभियान समिति की वर्चुअल बैठक में अभियान को गति देने का संकल्प..

रायपुर 3/06/2022

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पोषण अभियान समिति की वर्चुअल बैठक आज हुई, इस समिति की प्रदेश संयोजक श्रीमती हर्षिता पाण्डेय एवं सह-संयोजक श्रीमती छन्नी वर्मा है।

श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि आज की बैठक में समिति के कार्यक्रम की योजना पर चर्चा हुई। इस पखवाड़े में समिति की टीम विशेष अभियान चलाएगी, उन्होंने कहा कि निश्चित ही प्रदेश पोषण समिति छत्तीसगढ़ का टीम राष्ट्रीय स्तर पर जनभागीदारी से मोदी जी के पोषण मिशन में योगदान देगी l
छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय जब कई क्षेत्रों में २-२ महीने से हितग्राहियों को पोषणआहार नहीं दिया जा रहा ऐसे में कुपोषण से लड़ना यह हमारी टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती व जिम्मेदारी है। लेकिन असंभव नही है।
बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी ने कहा की मोदी जी के ८ वर्ष पूरा होने पर सेवा-सुशासन एवं ग़रीब कल्याण में पोषण भी एक महत्वपूर्ण घटक है जिस पर प्रधानमंत्री जी ने फ़ोकस हो कर हर स्तर पर कार्य किया पोषण टीम मोदी जी के उन प्रयासों को गति दे ऐसी योजना से इस अभियान की सार्थकता होगी l
नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन पोषण मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है सही पोषण से ही देश रोशन हो सकता ,उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सिर्फ़ सत्ता सुख के लिए है स्वस्थ ,पोषण एवं शिक्षा जैसे विकास के आधार स्तंभ से कोई सरोकार नहीं ऐसे में इस पोषण टीम की भूमिका एवं जवाबदारी वृहद हो जाती है और पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी भी शामिल हुई उन्होंने कहा कि १५ साल भाजपा के कार्यकाल में हज़ारों समूह की बहनो को पोषण कार्यक्रम से सीधा जोड़ा गया था एवं जनभागीदारी हेतु कई अभियान चलाया गया था देश की पहली पोषण नीति भी हमने बनाई थी इस टीम को उन कार्यों को गति प्रदान करनी है बैठक को श्रीमती शलिनी राजपूत ने भी संबोधित किया l
बैठक में बस्तर,सरगुज़ा,दुर्ग,बिलासपुर ECM रायपुर संभाग के लगभग २४ जिलो से लोग जुड़े थे राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण, आकाश विंग ,सैय्यद रज़ा, अमरजीत सिंह ,राजेश यादव,अजय तिवारी,शरद श्रीवास्तव, अंबिकेश केसरी,रमन अग्रवाल,देवेंद्र तिवारी,रितु चोरसिया,रायमुनि भगत,सुधा गुप्ता,अलका चंद्राकर ,किरण बघेल,नन्दनी रजवाड़,अजय सिंह,हेमकुँवर पटेल,डॉ कविता पुजारा,राजलक्ष्मी पंसरी एवं धनेश साहू,समेत पांचों संभागों के 48सदस्य उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *