कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र कटघोरा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है जनप्रतिनिधि नही ले रहे हैं सुध भाजपाप्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव के द्वारा नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पत्राचार किया गया लेकिन अब तक पानी समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैनगरीय निकाय मंत्री से पेयजल संकट दूर करने की माँग की है।
उक्त संदर्भ में श्री यादव ने नगरीय निकाय मंत्री को पत्राचार किया है श्री यादव ने बताया कि नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित पत्राचार किया गया था तत्कालीन तौर पर पानी की व्यवस्था की जाती रहै लेकिन फिर बाद में वही पानी के लिए जनता त्रस्त है तथा लगातार नगर पालिका कार्यालय का घेराव करने जनता पहुंच रहे हैं श्री यादव ने जनता के दुख दर्द को समझते हुए नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया जी को पत्र लिखकर कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के पानी समस्या को दूर करने के लिए निवेदन किया है।यदि नगर पालिका परिषद चाहे तो टैंकर से पेयजल आपूर्ति किया जा सकता है लेकिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस ध्यान नही है।
ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय छुरी में पानी समस्या को लेकर जनसमस्या निवारण में उठाने के बाद पानी की व्यवस्था की गई थी।इसी प्रकार ग्राम पंचायत नवापारा के धौराभांटा में जिला कलेक्टर कोरबा रानू साहू से श्री यादव के मांग पर पेयजल संकट दुरुस्त किया गया था।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..