बिलासपुर – भारत सरकार ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात देते हुए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया एवं पोड़ी में बायपास निर्माण हेतु 351.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद अरुण साव ने इस सौगात के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद अरुण साव ने बताया कि भारत सरकार ने बिलासपुर से मुंगेली सड़क निर्माण हेतु पूर्व मे ही 188.80 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी, तथा बाद मे मुंगेली से पोड़ी के लिये 218.57 करोड़ रूपये स्वीकृत किये थे। अब भारत सरकार ने तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया एवं पोड़ी मे बायपास निर्माण हेतु 351.19 करोड़ रूपये की स्वीकृति 25-03-2022 को प्रदान की है। बायपास के निर्माण होने से भारी वाहनों को शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा एवं लोगो को आवागमन मे सुविधा होगी तथा समय की भी बचत होगी। इस हेतु सांसद अरुण साव लगातार प्रयास कर रहे थे। अंततः क्षेत्र को भारत सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है। इस बड़ी सौगात के लिए सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई दी है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक