बिलासपुर – 07/03/2022
स्थानीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर केंद्र की माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार खेलो इंडिया योजना के तहत प्रदान कर रही है
उक्ताशय का विचार सांसद अरुण साव ने भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत शिवतराई (कोटा) में स्वीकृत तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रस्तावित स्थल का निरक्षण करते हुए व्यक्त किए । सांसद अरुण साव आज शिवतराई (कोटा) तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी की उपस्तिथि में स्थल का निरीक्षण किया, प्रशिक्षणरत तीरंदाजों से मुलाकात कर बातचीत की उनकी उपलब्धियों के बारे में जाना साथ ही उनकी तीरंदाजी कला भी देखी ।
ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार द्वारा शिवतराई (कोटा) में वर्षो से संचालित तीरंदाजी सेंटर को मान्यता प्रदान करते हुए तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की है जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा और संसाधनों की भी कमी नही होगी जिससे क्षेत्र के तीरंदाजों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेतागण रामलाल साहू , मोहित जायसवाल, लवकुश कश्यप, प्रदीप कौशिक , सुलेश पांडे , दुर्गेश साहू, नरेस्द्र गोस्वामी , गायत्री साहू , रामखुशाल साहू , डॉ. फेकुलाल साहू , घनश्याम दीक्षित , मुरारी गुप्ता , सुजीत नामदेव , सत्यजीत भौमिक , देवेश खत्री आदि मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक