यूपीआई ने बिना इंटरनेट पेमेंट की सुविधा शुरू की..बिना इंटरनेट के भी UPI से पैसा दिए जा सकते है।

यूपीआई ने बिना इंटरनेट पेमेंट की सुविधा शुरू की..बिना इंटरनेट के भी UPI से पैसा दिए जा सकते है।

क्या आपको पता है कि यूपीआई पेमेंट (UPI offline payment) के लिए हमेशा इंटरनेट की जरूरत नहीं होती. बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से पैसे दिए या लिए जा सकते हैं. इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया तरीका सुझाया है. ऑफलाइन पेमेंट को लेकर अभी हाल में रिजर्व बैंक (RBI) ने एक निर्देश जारी किया और कहा कि एक बार में अधिकतम 200 रुपये ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकता है. ऑफलाइन पेमेंट की कुल राशि रिजर्व बैंक ने अधिकतम 2000 रुपये निर्धारित की है. रिजर्व बैंक के इस निर्देश के बाद ऑफलाइन पेमेंट आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.

बिना इंटरनेट की सुविधा कई वजहों से दी जा रही है. देश की अधिकांश आबादी ऐसी है जिसे इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिलती. ऐसे में इंटरनेट आधारित पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल मुश्किल हो जाता है. हर व्यक्ति के पास न तो स्मार्टफोन है और न ही हर व्यक्ति मोबाइल वॉलेट या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ले पाता है. इससे निजात देने के लिए एनपीसीआई ने ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट या बिना इंटरनेट पेमेंट की सुविधा शुरू की है.

बेसिक फोन से ऑफलाइन पेमेंट

आपके पास बेसिक फोन भी है तो आराम से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. बस इस बात का खयाल रखना है कि आपका मोबाइल नंबर किसी बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. अगर वह नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं होगा तो बैंक से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा. अब आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट ऑफलाइन पेमेंट कैसे करना है.

  • स्टेप 1- अपने फोन के डायलर में जाएं, यानी कि जहां से नंबर डायल कर फोन लगाते हैं. *99# दर्ज करें और कॉल बटन दबा दें
  • स्टेप 2- आपके फोन की स्क्रीन पर पॉप अप मेनू दिखेगा जिसमें कई ऑप्शन मिलेंगे. अपनी जरूरत के हिसाब से किसी ऑप्शन पर क्लिक करें. संबंधित नंबर दर्ज करें और Send पर क्लिक कर दें
  • स्टेप 3- अब वह ऑप्शन सेलेक्ट करें जिसके जरिये आप पैसा भेजना चाहते हैं. यह काम आपको यूपीआई के जरिये करना है. अगर मोबाइल नंबर से यूपीआई करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के ऑप्शन को चुनें और वह नंबर दर्ज कर दें
  • स्टेप 4- अब जितना पैसा भेजना है उसे दर्ज करें और send का बटन दबा दें
  • स्टेप 5- पेमेंट के बारे में एक रिमार्क लिखें
  • स्टेप 6- ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करें. बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आपका ट्रांजेक्शन सफल हो जाएगा

*99# सर्विस का फायदा

बैंकिंग सेवाओं को देश भर के हर आम आदमी तक पहुंचाने के लिए *99# सेवा शुरू की गई है. बैंकिंग ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर *99# डायल करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं और मोबाइल स्क्रीन पर दिखने वाली एक इंटरैक्टिव मेनू (केवल लाइव टीएसपी के लिए उपलब्ध) के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं. *99# सेवा के तहत दी जाने वाली प्रमुख सेवाओं में अन्य सेवाओं के अलावा खाते में जमा राशि को दूसरे बैंक खाते में भेजना और प्राप्त करना, शेष राशि की पूछताछ, यूपीआई पिन सेट करना / बदलना शामिल है. *99# सेवा वर्तमान में 83 अग्रणी बैंकों और सभी जीएसएम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी जाती है और इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 अलग-अलग भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *