नई दिल्ली 16/01/2022
रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको एलपीजी सिलेंडर बुक करने के बाद ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की तत्काल एलपीजी सेवा के जरिए उपभोक्ताओं को महज 2 घंटे में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। मतलब यह कि आप जिस दिन रसोई गैस बुक कराएंगे ठीक उसी दिन आपको गैस सिलेंडर मिल जाएगा। यह जानकारी इंडियन ऑयल ने ट्विटर के जरिए दी है।
जानें इंडियन ऑयल ने क्या कहा?
IOCL ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है, इंडस्ट्री में सबसे पहले, इंडियनऑयल की इंडेन तत्काल सेवा बुकिंग के 2 घंटे के भीतर एलपीजी रिफिल की डिलीवरी का आश्वासन देती है। ग्राहक बहुत ही मामूली प्रीमियम पर आईवीआरएस (IVRS), इंडियनऑयल वेबसाइट या इंडियनऑयल वन ऐप के माध्यम से सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान में यह सर्विस हैदराबाद के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर उपलब्ध कराई गई है।
एलपीजी कैसे बुक करें?
पिछले साल इंडियनऑयल द्वारा रिफिल बुकिंग और अन्य उपभोक्ता-संबंधी पहलों के लिए मिस्ड-कॉल सुविधा शुरू की गई थी। जिससे ग्राहक आसानी से फोन नंबर के जरिये सिलेंडर और नए एलपीजी कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकें। ग्राहक केवल मिस्ड कॉल देकर एलपीजी की बुकिंग कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी, साथ ही यह बेहद तेज और सुविधाजनक तरीका है। इंडेन ऑयल एलपीजी ग्राहक देश में कहीं से भी रिफिल बुकिंग करने के लिए सिंगल मोबाइल नंबर -8454955555 का यूज कर सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए बस अपने मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल दें।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..