बिलासपुर 15/12/021
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट को सर्वसुविधा युक्त बनाने एवं हवाई सुविधा में विस्तार की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात किया। सांसद अरूण साव ने राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही साथ वर्तमान में संचालित हवाई सेवा की जानकारी ली।
इस दौरान सांसद अरुण साव ने एयरपोर्ट को सर्वसुविधा युक्त बनाने, दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा, भोपाल,कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, पुणे आदि महानगरों के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की मांग किए तथा वर्तमान में संचालित हवाई सेवा के किराए को कम कराने की मांग किए। नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया ने सभी बातों को गंभीरता से सुना, एवं उस पर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। साथ ही सांसद अरुण साव के आग्रह को स्वीकार करते हुए बिलासपुर आने का वायदा भी किया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक