अपराधी बेखौफ..प्रदेश चल रहा भगवान भरोसे,सरपंच की हत्या पर दुख व्यक्त करते पुलिस पर उठाया सवाल :नेता प्रतिपक्ष कौशिक

अपराधी बेखौफ..प्रदेश चल रहा भगवान भरोसे,सरपंच की हत्या पर दुख व्यक्त करते पुलिस पर उठाया सवाल :नेता प्रतिपक्ष कौशिक

बिलासपुर 13/12/021

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जांजगीर-चांपा जिले के भूतहा गांव के सरपंच की हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस की कार्यवाही का भय नहीं है। प्रदेश में पुलिस की बढ़ती निष्क्रियता के चलते अपराध की घटनाएं चरम पर है। प्रदेश के मौनी बाबा गृहमंत्री के चलते पुलिस के जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए किसी भी घटना पर कोई गंभीर नहीं है। छत्तीसगढ़ की पहचान लगातार अपराध के गढ़ के रूप में बनता जा रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा ने बेजा कब्जाधारियों से फसल न काटने की हिदायत दी थी इसी बात को लेकर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पीट-पीट कर सरेआम सरपंच की हत्या कर दी। जब ये आलम एक सरपंच के साथ है तो आम लोग कितने सुरक्षित होंगे। इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। प्रदेश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है, चोरिया थम नहीं रहा है, अपराध संगठित तौर पर चल रहा है और पुलिस के अधिकारी केवल मात्र अपने अधिकारियों के निर्देश पर दुर्भावनापूर्व बदले की कार्यवाही के लिए लगे हुए है और अपराधी बेखौफ प्रदेश में अपने मंसूबे को पूरा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद है कि सरपंच के हत्या के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उसके बाद ही पुलिस ने केवल कागजी कार्यवाही की है और अब तक इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सरपंच की हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *