बिलासपुर/मस्तूरी16/11/021
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सांदीपनी पब्लिक स्कूल द्वारा 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित आयुष चिकित्सालय मल्हार के चिकित्सा अधिकारी (एम ओ)डॉ हर्ष देव नापित द्वारा कर किया गया डॉ नापित ने मुख्य अतिथि के आसन्दी से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी राष्ट्र का आने वाला कल वहाँ के बच्चों पर निर्भर होता है अतः देश की ख़ुशहाली व समृद्धि के लिए बच्चों का स्वस्थ होना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए ।बच्चे तब ही स्वस्थ होंगे जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ व सुरक्षित रहे ।
विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा के प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छत्राओं को अतिथी द्वारा पौधे प्रदान किए गए, तथा सभी छात्रों ने इन पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने पर्यावरण को सरंक्षित रखने के लिए शपथ लिया । समारोह में बच्चों के बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल खिलवाये गए एवं प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार का वितरण भी किया गया
संस्था प्रमुख श्री जितेन्द्र कुमार दाश ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अपने उदबोधन में बाल दिवस की शुभकामनाएं दिए । संस्था की शिक्षिका श्रीमती सोनिया तिवारी ने स्वागत भाषण व आभार प्रदर्शन किया। समारोह के इस मौके पर प्रशासनिक प्रमुख श्री संजीव साहू एवं सभी शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पाण्डेय व बी. मृणालिनी राव द्वारा किया गया । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..