बिलासपुर 30 अक्टूबर 2021
नदी नालों के तट पर सब्जी उगाने वाले बिलासपुर जिले के किसानों को अनुदान सहायता राशि प्रदान की जायेगी। किसानों को सब्जी उगाने के लिए प्रति एकड़ 4700रू. की आर्थिक सहायता की जायेगी। राज्य पोषित योजानांतर्गत नदी के कछार या तटों पर सब्जी उगाने के लिये प्रति एकउ़ इकाई लागत 9400रू. प्रावधानित है। किसानों को इकाई लागत 9400 रू का 50 प्रतिशत 4700 रू. प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत सब्जी उगाने वाले किसानों को अनुदान राशि का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन शासकीय उद्यान रोपणियों में जमा करना होगा। किसान अपने क्षेत्र में स्थित शासकीय उद्यान रोपणियों के उद्यान अधीक्षक से संपर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन फाॅर्म जमा कर सकते है। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता की छायाप्रति एव ंबी-1 नक्शा खसरा भी संलग्न होगा।
उप संचालक उद्यानकी ने बताया कि राज्य पोषित योजनांतर्गत नदी कछार या तटों पर लघु सब्जी उत्पादकों को प्रोत्साहन देने जिले को 7500 हे. रकबे का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सब्जी उत्पादक किसानों को बीज एवं आदान सामग्री व्यवस्था पंजीकृत संस्था-बीज भण्डार से स्वयं क्रय करना होगा। बीज एवं आदान सामग्री व्यवस्था के लिए प्रति हितग्राही कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान राशि प्राप्त होगी। योजनांतर्गत कृषक न्यूनतम 0.250 हेक्टेयर रकबे एवं 0.400 हेक्टेयर रकबे हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। किसानों को अनुदान राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा। किसानों का सब्जी उगाने के लिए तकनीकी अमले द्वारा मार्गदर्शन एवं तकनीकी सलाह भी दी जाएगी।