बिलासपुर 23 अक्टूबर 2021।
शासन की विभिन्न योजनाओं में जिले के हितग्राहियों को प्रत्येक माह सुचारू रूप से राशन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। माह नंवबर 2021 के लिए भी खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त हो गया है। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 80 प्रतिशत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्रियों का भंडारण किया जा चुका है। शेष बची उचित मूल्य दुकानों में आगामी तीन-चार दिवस के भीतर भंडारण पूर्ण करा लिया जाएगा।
प्रभारी खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने बताया कि राशन भंडारण के कार्य में पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। पूर्व के महीनोें में भी जिले में प्रत्येक मासांत के पूर्व शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत-प्रतिशत भंडारण का कार्य पूर्ण कराया गया। आगामी महीनों में भी शासन के मंशानुरूप जिले को आबंटित खाद्यान्न का भंडारण निर्धारित समय पर करा लिया जाएगा जिससे कि हितग्राहियों को प्रति माह की 1 तारीख से खाद्यान्न, शक्कर, एवं नमक उपलब्ध हो सके।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट