अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की दीवारों से आएगी श्रीराम धुन, बिजली के तारों का नहीं होगा इस्तेमाल..नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्लिंथ निर्माण शुरू..

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की दीवारों से आएगी श्रीराम धुन, बिजली के तारों का नहीं होगा इस्तेमाल..नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्लिंथ निर्माण शुरू..

अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण दुनिया में सबसे खूबसूरत मंदिर होगा। जो तकनीकी रूप से भी सबसे बेहतर होगा। मंदिर निर्माण समिति से जुड़े सदस्यों की मानें तो श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के भव्य निर्माण में वैदिक विधि ही नहीं बल्कि हाइटेक आइकोनोग्राफी सिस्टम से भी लैस किया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और ट्रस्ट के साथ हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को लिया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान चंपत राय ने कहा कि आने वाले समय में श्रीराम मंदिर जैसा राम मंदिर विश्व में कहीं दूसरा देखने को नहीं मिलेगा।

मंदिर मे अंदर और बाहर बिना तारों के होगी बिजली व्यवस्था

चंपत राय ने बताया कि मंदिर प्रांगण में बिजली व्यवस्था को बिना तारों के बनाने पर विचार हुआ है। साथ ही हाई मास्क लाइट के बजाए आँखों में सुकून पहुंचे ऐसी लाइट का प्रयोग होगा। मंदिर प्रांगण के बाहर से ही राम धुन हल्की हल्की गूंजने लगेगी। हवा में भी श्रीराम सीता से ध्वनि गूँजती रहेगी। मंदिर की दीवारों पर, सभी स्तंभों पर, प्लिंथ पर भी देश के विभिन्न ग्रंथों के मुताबिक देवी-देवताओं की मूर्तियों को उभारा जाएगा।

नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्लिंथ निर्माण शुरू

चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के मंदिर में आधुनिक सिस्टम को लेकर बनाए जाने के लिए मंदिर निर्माण समिति व राम जन्मभूमि टेस्ट की तीन दिवसीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मंदिर परिसर में ध्वनि सिस्टम, लाइट सिस्टम, मूर्तियों का विजूलाइजेशन को लेकर लंबी बातचीत हुई। नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्लिंथ निर्माण के लिए भी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

जय श्री राम 🙏🙏

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *