एनटीपीसी सीपत मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

एनटीपीसी सीपत मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

बिलासपुर02/10/021

एनटीपीसी सीपत मे 02 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रातः काल संस्कृति क्लब में गांधी जी की प्रतिमा पर परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत, श्री के एस नाईक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री आर के आश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री अभिजीत चटर्जी महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्रीमती के श्रीलता, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर, गांधी जी के बताए मार्गों पर चलने की शपथ ली।गांधी जी हमेशा से स्वच्छता के प्रति जागृत रहे और लोगों को प्रेरित करते रहे है। उनका मानना था कि स्वच्छता से ही देश कि समृधि हो सकती है। इसी वाक्य को चरितार्थ करने क्लब परिसर में सामूहिक रूप से साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *