क्षेत्रीय सांसद और अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” अरुण साव ने समिति में सदस्यों की नियुक्ति..

क्षेत्रीय सांसद और अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” अरुण साव ने समिति में सदस्यों की नियुक्ति..

बिलासपुर – क्षेत्रीय सांसद और अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” अरुण साव ने भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारो का उपयोग करते हुए समिति में श्री लक्ष्मी कश्यप, (सरपंच) भाड़ी, श्री संतोष पटेल, (सरपंच) तुर्काडीह, श्रीमती रुकमणी कोल, (सरपंच) बडपाली, श्री जितेंद्र निर्णेजक, (सरपंच) परसदा, श्रीमती नंदनी साहू, (सरपंच) कुली, श्री लखन पैकरा, (अ.ज.जा) बानाबेल, श्रीमती पुनीता डहरिया, (अ.जा.) बिल्हा एवं श्री शिवकुमार साहू, स्वयं सेवी संस्था सरकंडा को समिति के सदस्य पद पर नियुक्त किये। ज्ञातव्य हो कि उक्त समिति के द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जाती है, जिसकी बैठक सामान्यतः हर तीन महीने में आयोजित की जाती हैं ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *