सोने चांदी में आज गिरावट दर्ज की..

सोने चांदी में आज गिरावट दर्ज की..



Gold Price Today : भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमतें जहां आज भारतीय बाजारों में 45,000 के स्तर से नीचे आ गई वहीं चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी लुढ़ककर 44981 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 1.4 फीसदी गिरकर 66,562 प्रति किलोग्राम पर है. वैश्विक बाजारों में आज डॉलर में मजबूती के बीच सोना स्पॉट सोना 0.3 फीसदी गिरकर 1,739.78 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि अन्य कीमती धातुएं जैसे चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज नई दिल्ली 22 कैरेट सोने की कीमत फिसलकर 44,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह घटकर 42,490 रुपये हो थी. मुंबई में यह दर 43,920 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 46,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
ये भी पढ़ें :  आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,आज डीजल की कीमत में 25 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के चालू खाते के घाटे (cad) पर सोने का आयात अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान 3.3 प्रतिशत गिरकर 26.11 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. अप्रैल-फरवरी 2019-20 में सोने का आयात 27 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान सोने के आयात में गिरावट ने देश के व्यापार घाटे को 84.62 बिलियन अमरीकी डॉलर तक सीमित करने में मदद की है, जबकि एक साल पहले यह 151.37 बिलियन अमरीकी डॉलर था. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.
ये भी पढ़ें :  ब्याज पर ब्याज से छूट योजना: बैंकों ने अकाउंट में पैसे डालना किया शुरू, कई ग्राहकों को आए मैसेज

भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई. 1 फरवरी को पेश बजट में सरकार ने कस्टम ड्यूटी में कटौती की है. सोने पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी तक कम करना जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. अधिक आयात शुल्क न केवल अप्रत्यक्ष रूप से अवैध सोने के लेनदेन को बढ़ावा दे रहा था, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा था. माना जा रहा है कि इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ें :  सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे देने वाला खास प्लान

जेम एंड ज्वैलरी उद्योग ने आगामी केंद्रीय बजट 2021-22 में सोने पर सीमा शुल्क में चार प्रतिशत की कटौती करने की मांग की थी. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन आशीष पेठे ने पीटीआई से कहा, ” हम सरकार से सीमा शुल्क को मौजूदा 12.5 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का आग्रह करते हैं. यदि कर की दर इस स्तर पर नहीं रखी जाती है, तो यह तस्करी को बढ़ावा देगा.
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *