जांजगीर चांपा 31/07/021 आकस्मिक मृत्यु के 08 प्रकरणों में 32 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत दी जुलाई, 2021 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 8 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 32 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील चांपा मुख्यालय के श्री जितेन्द्र कुमार की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण उनके निकटतम वारिस उनकी पत्नी श्रीमती राजकुवंर, तहसील अकलतरा के ग्राम नरियरा के श्री शिवकुमार की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी, तहसील नवागढ़ मुख्यालय निवासी श्रीमती मोहनमति की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री नंदलाल, ग्राम बुड़ेना के श्री अभिमन्यु की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री बालीराम, तहसील पामगढ़ के ग्राम राहौद निवासी कुमारी संजना निर्मलकर की बिच्छु काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री संजय निर्मलकर, ग्राम चेऊडीह निवासी श्रीमती बुधवारा बाई की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री मेलाराम टण्डन, तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी निवासी कुमारी ज्योति धीवर की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती रामसोबाई और तहसील बलौदा के ग्राम कण्डरा के श्री ज्ञानेश्वर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री धनंजय को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट