जांजगीर( गौरव तिवारी)पामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेंडरी निवासी परमानंद खरे पिता- बहोरन खरे उम्र 23 वर्ष को आरोपी कोरबा निवासी पास्टर कैलाश भट्ट ने पहले तो पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करवाया, फिर उससे कोरबा के एनटीपीसी प्लांट के कैंटिन में नौकरी दिलाने एवं पाटर्नरशिप दिलाने के नाम पर 120,000(एक लाख बीस हजार) रूपयों की ठगी भी कि।
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार यह राशि उसने आरोपी कैलाश भट्ट को विगत वर्ष दिसंबर माह से फ़रवरी तक के बीच में दिया, जबकि आरोपी द्वारा पीड़ित व्यक्ति परमानंद खरे को एक माह अंदर ही नौकरी लगाने की बात कही गई थी।
बावजूद इसके कई महीने बीत जाने के पश्चात भी ना तो व्यक्ति को नौकरी मिल पाया और न ही उसे उसके पैसे।फिर पीड़ित व्यक्ति ने 12 जुलाई सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले की शिक़ायत एसडीएम कार्यालय पामगढ़ व पुलिस थाने में की।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.11.17भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू ने जन्मदिवस किया वृक्षारोपण