बिलासपुर : न्यायधानी में बारिश नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ने लगी है. बिलासपुर में पिछले सप्ताह झमाझम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली थी. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से न्यायधानी का पारा चढ़ा हुआ था. मौसम विभाग रायपुर ने आज बारिश की संभावना जताई है.
राजधानी में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, माना में वही 34 डिग्री, न्यायधानी बिलासपुर में 33.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 33.1 डिग्री, अंबिकापुर में 32 डिग्री, जगदलपुर में 32.3 डिग्री, दुर्ग में 32.8 डिग्री और सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से निम्न दाब के केंद्र तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..