बिलासपुर : – भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे ,वर्तमान में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत, जन जागरूकता के लिए, इस पुनीत कार्य मे सहयोग हेतु गुजराती सभा भवन में अपनी एक महिलाओं की टीम लेकर पहुंची थीं,,
इसी दौरान कुछ आवश्यक कार्य आने पर ,सहयोगी महिलाओं को टीकाकरण कैम्प की जिम्मेदारी छोड़ कर बाहर निकलीं थीं,,
इसी दौरान पार्षद पति ,सुनीता जुगल गोयल जो वर्तमान में MIC की सदस्य भी हैं,,ने bjp का बैनर लागये जाने पर आपत्ति जताते हुए न केवल bjp महिला कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया,बल्कि कोरोना काल मे निश्वार्थ भाव से जब पूरा देश अपनी जान की रक्षा हेतु अपने अपने घरों में बैठे थे,,
तब जो मितानिन बहने अपनी जान की परवाह किये बिना घर घर सबको दवाइयां उपलब्ध कराती रहीं,
और टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करतीं रहीं,,
उन मितानिन बहनो से दुर्व्यवहार किया,
उन्हें धमकी दी गयी कि उनकी नौकरी भत्ते जो भी प्रशाशन से मिलते हैं उसे सब खा जाएगा,,
एक पार्षद पति का इस तरह टीकाकरण कैम्प में जाकर बवाल करना इनकी कांग्रेसी मानसिकता को प्रकट करता है,,जो किसी कीमत पर टीकाकरण को सुचारू रूप से चलने देना नही चाहते,,
और इस कारण एन केन प्रकारेण ये व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं,,
प्रशाशन को चाहिए कि ऐसी कुत्सित मानसिकता पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही करे,,
ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए टीकाकरण जैसे जीवन रक्षक गतिविधियों पर कोई बाधा डालने का दुस्साहस न कर सके,,,
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..