बिलासपुर : – एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक, पदमकुमार राजशेखरन ने अपनी सेवानिवृत के अवसर पर 30 जून 2021 को यह दायित्व घनश्याम प्रजापति को सौपा। प्रजापति ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1986 मे मेकेनिकल इंजीनियर की गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1986 मे मेकेनिकल इंजीनियर की पढाई पूरी की 1986 मे ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप मे एनटीपीसी मे अपनी सेवा प्रारंभ की। हाल ही मे घनश्याम प्रजापति को समूह महाप्रबंधक सीपत द्वारा दायित्व सौपा गया।
इसके पूर्व वह एनटीपीसी सीपत मे महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुसरण) के पद पर कार्यरत थे। इन्हे एनटीपीसी सीपत मे सिंगरौली, सिम्हादरी, विन्ध्याचल व सीपत परियोजना मे लगभग 35 वर्षो का लंबा अनुभव प्राप्त है।जहाइन्हे प्रचालन, ईंधन रखरखाव प्रचालन वअनुसरण विभाग मे कार्य किया।
इस अवसर पर के एस नाईक महाप्रबंधक (प्रचालन वअनुसरण)एस के आस महाप्रबंधक (अनुसरण )अमिताभ राॅय महाप्रबंधक (एश डाइक प्रबंधन)अभिजीत चटर्जी महाप्रबंधक (तकनीक सेवा)विभाग अध्यक्ष मानव संसाधन श्रीमति के श्री लता,डाॅ.मुथुरमन ,अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन)जगदीश प्रसाद अपर महाप्रबंधक(विजिलेंस)एवं वरिष्ठ अधिकारियो ने अपनी शुभकामनाए दी। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति ने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सीपत स्टेशन को एनटीपीसी की उत्कृष्ट परियोजना बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्घता जाहिर की।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..