रायपुर : – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही IBPS ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कुल 10368 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी करने हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पहले अच्छे से पढ़ें उसके बाद अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें।
निम्न पदों में होगी भर्ती –
कार्यालय सहायक
अधिकारी स्केल – I ( सहायक प्रबंधक )
अधिकारी स्केल – II ( सामान्य बैंकिंग अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II (सुचना प्रौद्योगिकी अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II (चार्टर्ड अकाउंटेंट )
अधिकारी स्केल – II ( कानून अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II ( ट्रेजरी मैनेजर )
अधिकारी स्केल – II ( विपणन अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II ( कृषि अधिकारी )
अधिकारी स्केल – III
आवेदक की आयु सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं पद अनुसार अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
आवेदन शुल्क – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –
सामान्य वर्ग – 850 रु.
पिछड़ा वर्ग – 850 रु.
अनु.जाति – 175 रु.
अनु. जनजाति – 175 रु.
निःशक्त, सैनिक – 175 रु.
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 08 जून 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जून 2021 तक।
प्रारंभिक संभावित तिथि – अगस्त 2021
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम संभावित तिथि – सितम्बर 2021
ऑनलाइन परीक्षा संभावित तिथि – सितम्बर / अक्टूबर 2021
परिणाम घोषित – अक्टूबर 2021
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..