मुंगेली
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आयोजित इस विस्तृत मुंगेली ग्रामीण भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक विभिन्न विषयों को लेकर हुई। अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित मण्डल कार्यसमिति की बैठक में विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि अब देश और प्रदेश दोनों जगह हमारी सरकार है ऐसे में हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है,अब हमें डबल इंजन की सरकार को आगे बढाते हुए नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराना है। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हमें समाज के बीच जा कर जनता से जुड़ना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार देश को प्रेरणा देने वाले विषय उठाते हैं , इस बार उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने इस बार जो लक्ष्य तय किया था उसे प्राप्त करने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है,इसी कारण केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। शंकर सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी कमी रह गई थी उन कमियों को दूर करने के लिए हम सब को मिल कर काम करना चाहिए। आगे उन्होंने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि जो लगभग तीस प्रतिशत वोटर वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते उन्हें भी टारगेट कर सदस्यता अभियान में भाजपा से जोड़ना है। *इस अवसर पर , वरिष्ठ नेता लोकनाथ ठाकुर, विनय पांडे, वरिष्ठ आदिवासी नेता जनक ध्रूव जनपद सदस्य*
शैलेंद्र तिवारी दानी साहू उपाध्यक्ष मनी सिंह ठाकुर *राजीव श्रीवास* *आभार किया मुंगेली ग्रामीण महामंत्री eg *नितेश भारद्वाज*
महामंत्री मंच संचालन किया, जीवन पटेल मंत्री , जितेन दिवाकर मंत्री, संतोष पटेल, बसंत सोनी, चित्ररेखा साहू , मोती राम साहू, जनक राम साहू, ज्ञान सिंह केशव साहू, चंद्रेश यादव , अरुण राजपूत, चंद्रहास गोस्वामी , संजय शुक्ला, अशोक साहू, नकुल धुर्व सुरेश बंजारा जमहा वाली सोनी जी, विश्व धर ठाकुर, संजय साहू, उमेश विश्वकर्मा राजेश श्रीवास धर्मेंद्र सिंह राजेश्वर टंडन विपक्ष में काम करना बहुत कठिन था फिर भी भाजपा मुंगेली ग्रामीण जिला संगठन ने प्रदेश द्वारा दिए गए दायित्वों को अक्षरशः निभाया है। इस अवसर मुंगेली ग्रामीण ने कहा कि जिस प्रकार हमने विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में क्रमशः 10हजार व की लीड से दिलाये मुंगेली ग्रामीण में जीत हासिल किया है उसी प्रकार हमें आने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव में भी एकजुटता के साथ काम कर सफलता प्राप्त करना है।
समस्त मुंगेली ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे
नेऊरगांव खुर्द में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता की एक नई पहल
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक