अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बहनों ने मनाया सावन उत्सव

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बहनों ने मनाया सावन उत्सव

बिलासपुर

कहते हैं सावन का महीना यानी बरखा का स्वागत झूम झूम के करना और बहनें तो हर त्यौहार हर दिन और हर पल को सेलिब्रेट करने को तैयार इसी कड़ी में
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति की बहने सावन उत्सव मनाया गया
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती चित्रा तिवारी ने बताया ए शानदार आठवां वर्ष है कार्यक्रम का
शुरू से ही संगठन में 30 से 40 महिलाएं मिलकर पारंपरिक सावन उत्सव करती हैं जिसमे हरियाली का संदेश देते हुए
गीत, सावन के थीम पर नृत्य और सावन पर प्रश्नोत्तरी एवं बहुत सारे मनोरंजक गेम भी है
सभी के लिए प्राइज भी है्
सावन क्वीन के लिए स्पेशल क्राउन एवं गिफ्ट रखा गया है

कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती हर्षिता पांडेय एवं कांग्रेस की एम सी आई मेम्बर श्रीमती संध्या तिवारी जी हैं
उनके द्वारा सावन सुंदरी को पुरस्कार देकर सम्मानीत किया जाएगा
दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की ग ई साथ ही सुलेखा तिवारी के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया
सावन उत्सव में एकल नृत्य श्रीमती प्रतिक्षा तिवारी , श्रीमती नेहा तिवारी, सुलेखा तिवारी
सामूहिक नृत्य प्रियंका और बाबी ,नेहा पांडेय ,नेहहा तिवारी ने किया ,ऋता तिवारी,ज्योत्सना मिश्रा,ने किया,
महिलाओं ने गेम खेला जिसमें
प्रतिक्षा और पूजा एवं सावित्री दुबे को गिफ्ट मिला
सावन सुंदरी लाटरी द्वारा निकाले जिसमे मुख्य अतिथि हर्षिता पांडेय और श्रीमती संध्या तिवारी जी ने क्राउन पहना कर गिफ्ट दिए
श्रीमती शशी शर्मा,शताब्दी शर्मा, उर्मिला शर्मा, दिप्ती ,अंजू पांडेय,
सावित्री दुबे, शीलम पांडेय, सुधा तिवारी ,सपना दुबे, आदि उपस्थित रही
मंच का सफल संचालन ,डा दिप्ती ने किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *