बिल्हा/बिलासपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के तिफरा स्थित मुख्यालय में बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री कौशिक ने क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं की जानकारी लेकर ग्रामीण अंचलों में उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फेल अथवा खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मतकरण, खराब एवं जर्जर विद्युत तारों व पोल को तत्काल बदलने,साहित विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं की विस्तृत जानकारी लेकर तत्काल समस्याओं का समाधान करने की बात कही। श्री कौशिक ने समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने के साथ ही सतत् विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यकता सुझाव भी दिए।
श्री कौशिक ने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाद विद्युत आपूर्ति की जा सके। विधायक श्री कौशिक द्वारा बोदरी में नए उप संभाग केंद्र व ग्राम हरदीकला मे नए वितरण केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा साथ ही क्षेत्र के और प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया, साथ ही बिजली बिल मे आ रहे आर्थिक समस्या के निराकरण हेतु दिनांक 28 जून को चकरभाठा एवं बरतोरी जे.ई ऑफिस मे तथा 29 जून को बिल्हा एवं तिफरा एवं सरगाँव व पथरिया जे.ई ऑफिस में शिविर का आयोजन कर आवेदन लिया जाएगा। इस बैठक मे मुख्य रूप से डॉ देवेन्द्र कौशिक, बिल्हा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..