मुंगेली
मुँगेली ग्रामीण मण्डल की महिला मोर्चा की बैठक ग्राम मदनपुर अनामिका राजीव श्रीवास के घर में आयोजित की जिसमे लोकसभा चुनाव की दृष्टि से शक्ति केंद्र में बैठक को लेकर बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रभारी जागरूकता अभियान पर चर्चा एवं बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी लोकसभा तोखन साहू को जिताने पर चर्चा एवम् प्रधानमंत्री मोदी जी की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर फिर इस बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। एवं माशाल मार्च निकाला।
जिसमे शामिल हुएजिला महामंत्री श्रीमंती अंजना जयसवाल श्रीमति माला गुप्ता मीडिया प्रभारी
अनामिका श्रीवास,लक्ष्मी ठाकुर,मंडल अध्यक्ष पुष्पा दीक्षित,चंदन जयसवाल मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर,महामंत्री राजीव श्रीवास,महामंत्री नितेश भारद्वाज,दिनेश जयसवाल,साधना बंजारा ,हीरा पटेल,कविता ठाकुर,जलेश्वर संतोषी ठाकुर,पार्वती साहू, मंडो ठाकुर मीना ठाकुर,पवन ठाकुर,गोमती साहू,सुखमती साहू,सुनीता पोर्टे,मंजू केशर,झूल बाई ध्रुव,सीता ठाकुर,सियाराम साहू धर्मेंद्र ठाकुर, ठाकुर राय सिंह,रुक्मणि श्रीवास,पार्वती साहू ,सेल बाई ध्रुव,सोहद्र ठाकुर, ऊषा निषाद,कमला यादव, मीना ठाकुर कावेली श्रीवास, कीजिया श्रीवास, नैन बाई ध्रुव, आदि महिला बहने शामिल हुई।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक