युवामोर्चा बनाएगा माहौल,करेंगे चौपाल और नुक्कड़ सभा निकालेंगे बाइक रैली

युवामोर्चा बनाएगा माहौल,करेंगे चौपाल और नुक्कड़ सभा निकालेंगे बाइक रैली

बिलासपुर

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वातावरण तैयार करने युवामोर्चा के लिए अलग से कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर ली गई है इसके लिए बकायदा बैठक कर युवामोर्चा के पदाधिकारियों को विधानसभाओं का प्रभारी नियुक्त कर उन्हे  जिम्मेदारी सौंपी जा रही है पार्टी के युवा कार्यकर्ता बूथ और मण्डल स्तर पर अपनी आमद दर्ज करें इस लिहाज से बिंदुवार प्रोग्राम सैट किए गए हैं
बिलासपुर के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिहाज से आज जिला कार्यालय बिलासपुर में युवामोर्चा की लोकसभा स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे बिलासपुर मुंगेली और जी पी एम जिला के कार्यक्रताओं ने भाग लिया लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में कार्यक्रताओं को चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन करने संकल्प दिलाया गया युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने कहा किभाजपा को लेकर एक सकारात्मक वातावरण है

विपक्षी खेमे की हताशा साफ तौर पर देखी जा सकती है वे अपनी संभावित हार को लेकर बौखलाए हुए हैं इसलिए वे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं मोदी मैजिक ने सभी को चारो खाने चित कर दिया है बावजूद इसके हमें सजग रहना होगा अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरना होगा पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी को सजगता से पालन करना है प्रदेश मंत्री एवम बिलासपुर लोकसभा प्रभारी सुश्री गौरी गुप्ता ने बताया कि बैठक में युवा कार्यकर्ताओ को 12 बिंदुओं वाले कार्यक्रम सौपे गए हैं जिसके अन्तर्गत युवामोर्चा को भाजपा के साथ मिलकर कदमताल करना है युवा चौपाल नुक्कड़ सभा हितग्राही संपर्क चाय पर चर्चा प्रत्याशी के जनसंपर्क कार्यक्रम में सक्रियता के साथ ही साथ सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार सहित विविध कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई इस निमित्त सुश्री गौरी गुप्ता ने बैठक में विधानसभा प्रभारियों के नाम की घोषणा की. इस दौरान प्रदेश कार्य. सदस्य लोकसभा सह प्रभारी अनमोल झा ने युवाओं को कर्तव्य परायणता तथा व मंडलों में अपनी जवाबदेही तय करने हेतु संकल्प दिलाया युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी ने आभार वाचन करते हुए कहा कि अब तक युवामोर्चा ने अपनी जिम्मेदारियों को बढ़चढ़ कर पूरा किया है इस चुनाव में भी हम जुट जाए जिससे बेहतर परिणाम मिल सके कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया इस अवसर मोहित जायसवाल गुलशन ऋषि दीपक सिंहपर जी पी एम जिलाध्यक्ष अंकुर गुप्ता सौरभ कौशिक तिलक देवांगन रोहित मिश्रा धनंजय गोस्वामी सन्नी केशरी इंशू गुप्ता नीलकमल मिश्रा यश देवांगन लक्ष्मीकांत शास्त्री अल्पेश द्विवेदी माधव तिवारी सौरभ अग्रवाल इंशु ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवर्त्य तुषार चंद्राकर ललित यादव अजय यादव सहित युवामोर्चा के प्रदेश एवम जिला के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित युवा मोर्चा की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *