भाजपा संगठन की मजबूती में हर कार्यकर्ता रीढ़ की तरह है : कौशिक

भाजपा संगठन की मजबूती में हर कार्यकर्ता रीढ़ की तरह है : कौशिक

बिलासपुर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लोकसभा चुनाव के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को स्थापित भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थापना की 44वीं वर्षगांठ मना रही है। जनसंघ से लेकर भाजपा के रूप में निरंतर आगे बढ़ रही इस यात्रा में लक्षावधी कार्यकर्ताओं का अहर्निश योगदान है।

भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक विस्तार देने, उसे पल्लवित और पोषित करने में हर वर्ग ने भरपूर स्नेह दिया है। समाज जीवन में भाजपा की स्वीकार्यता के पीछे राष्ट्रवादी विचार, राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि होने के साथ अंत्योदय का वह दर्शन है, जिसके साथ हमने कभी समझौता नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक अधिष्ठान एकात्म मानववाद और अंत्योदय की व्यावहारिक अभिव्यक्ति हमारे संगठन की रीति-नीति से लेकर सरकारों की लोकनीति में स्पष्ट परिलक्षित होती है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में यदि स्थापित हुई है, तो उसके पीछे जनकल्याण को लेकर हमारी वह राजनीतिक पूंजी है, जिसे हमने अंत्योदय के मार्ग पर आगे बढ़कर अर्जित किया है। एक राजनीतिक दल, उसके कार्यक्रमों तथा कार्यकर्ताओं को समाज में जिस प्रकार स्वीकृति प्राप्त हो रही है, उसका अध्ययन हो रहा है।आज जब राजनीतिक दलों के लिए राजनीति परिवार, जाति और आर्थिक हितों के संवर्धन का जरिया बन गई है, ऐसे समय में भाजपा ने जनधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आयुष्मान भारत योजना के जरिए राजनीति को समाजनीति में बदलने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हम जिस छत्तीसगढ़ राज्य से आते हैँ, उसका गठन भारतीय जनता पार्टी की समावेशी दृष्टि के कारण संभव हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इसे चरितार्थ किया। छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐसी उपलब्धि थी, जिसके बाद यहां की जनता के लिए भाजपा एक राजनीतिक संगठन से बढ़कर परिवार हो गई है । भाजपा सरकारों की लोककल्याण को लेकर राजनीतिक प्रतिबद्धता को छत्तीसगढ़ की जनता ने समय-समय पर प्रचंड बहुमत वाले चुनावी प्रतिसाद के रूप में पुष्ट किया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विकास को उन्होंने विशेष प्राथमिकता दी है।

इस समय देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 400 पार का जो लक्ष्य दिया है, सच्चे अर्थों में यह एक राजनीतिक लक्ष्य नहीं अपितु राष्ट्र के नवनिर्माण में प्रत्येक राज्य और वहां के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान है। इस अवसर पर उन्होंने बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी श्री तोखन साहू जी को प्रचण्ड मतों से विजय बनाने का आह्वान किया। इस दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा के रीति – नीति से प्रभावित होकर बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच संग कांग्रेस के 151 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक पुन्नुलाल मोहले, धर्मजीत सिंह , सुशांत शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमति हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान, जिलाध्यक्ष बिलासपुर रामदेव कुमावत, जिलाध्यक्ष मुंगेली शैलेश पाठक, मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *