छत्तीसगढ़ में एनडीए की सरकार बनाने

छत्तीसगढ़ में एनडीए की सरकार बनाने


शिवरीनारायण/कोसला/पामगढ़।

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल- निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संगठन प्रोफे.डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर छत्तीसगढ़ में भाजपा-निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पिछले सात दिनों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं बैठकर आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कसडोल, लवन, पलारी, सुनसुनिया,करदा,कटगी, सेल, छांछी, छरछेद, कोट,गोरधा, मोहतरा, सिनोधा,छेछर, मल्दा,मरकडा,झबड़ी, मोतीपुर,पिसीद,आमाखोहा,बिलारी ,खर्री,बैगन डबरी, मोहतरा,चांटीपाली, दर्रा, डोंगरी डीह, लाहौद,कोलिहा, मुंडा,पनगांव, अमोरा, खरतोरा, तेलासी,खैरा,कुसमी ,कोसमंदा,गोड़ा,खैरा,जारा,ससहा, डोडोपार,कोदवा, जर्वे,गिर्रा, सहित लगभग 100 ग्रामों का दौरा किए हैं। जहां निषाद पार्टी की रीति नीति व सिद्धांत के बारे में जन सामान्य को जानकारी दी गई तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने जनमानस से अपील की गई, बैनर- पोस्टर, पंपलेट तथा ध्वनि विस्तार यंत्र से बड़े जोर शोर के साथ इस हेतु लगातार अपील की जा रही है।
इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद, उपाध्यक्ष प्रवेश कैवर्त्य, द ग्रेट वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष इन्नलबिंद,जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष त्रिपति नाथ कैवर्त्य, बिलासपुर जिला अध्यक्ष इंजी.राजकुमार निषाद ,बलौदा बाजार-भाटापारा संगठन जिला अध्यक्ष कैवर्त्य, मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक राम धीवर सहित वरिष्ठ समाजसेवी टुकेश्वर धीवर, लैनू धीवर, बदरा धीवर, फिरतू यादव,होरी केंवट , गोपी निषाद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *