बिलासपुर
लोकसेवा आयोग परीक्षा छत्तीसगढ़ 2021 में हुए धांधली को लेकर आज युवामोर्चा बिलासपुर के कार्यक्रताओं ने राज्य सरकार का शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया
हाईकोर्ट में 2021 की पीएसी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान 18 प्रतिभागियों के नियुक्ति आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई है इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर रही है हाईकोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रुख अख्तियार कर ली है
इस तारतम्य में आज युवामोर्चा ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल से सिटी कोतवाली चौक तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शव यात्रा निकाल कर पीएसी परीक्षा के चेयरमैन सोनवानी एवम परीक्षा नियंत्रक श्रीमती वासनिक के गिरफ्तारी की मांग की युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भरोसे की सरकार का असली चेहरा सामने आ गई लोकसेवा आयोग परीक्षा में सरकार ने सारे नियम कायदे और लज्जा को त्याग करते हुए अपने ही करीबियों का परीक्षा में चयन कर लिया गया युवाओं के लिए इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को छला ही और अब तो भर्ती परीक्षाओं में भी अपनी दुकान चलाने लगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य सरकार के इस कृत्य की निंदा करती है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता तिलक देवांगन राहुल सराफ ओंकार पटेल धनंजय गोस्वामी इंशू गुप्ता अनुभव शुक्ला लक्ष्मीकांत शास्त्री मोनू रजक आशीष तिवारी अंकित पाल वैभव गुप्ता राज केवट भास्कर पटेल तुषार चंद्राकर नितिन छाबड़ा सिद्धार्थ शुक्ला अजय यादव संदीप यादव ड्रोन साहू साहिल कश्यप पंकज जयसवाल अरुण लश्कर आंचल दुबे अविनाश आहूजा अमन ठाकुर सरजू यादव आयुष यादव आशीष यादव संस्कार सोनी साहिल बाबा अंकित पाठक अमित सिंह आदित्य सोनी सिंह की सलूजा अशोक राजपूत देवाशीष दत्त रुपेश यादव मोहित जायसवाल गप्पू सोनकर विशाल सिंह गोलू यादव आकाश यादव आकाश यादव मुकेश वर्मा रूपेश विश्वकर्मा सहित युवामोर्चा के कार्यकर्ता गण भारी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..