पामगढ़:-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य चंद्रकांत तिवारी ने पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तनौद के हाई स्कूल में छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल का वितरण किया। चंद्रकांत तिवारी के पहुंचने पर छात्राओं ने सायकिल की घंटी बजाकर अभिवादन किया। सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल पाने वाली तनौद की छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
चंद्रकांत तिवारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना के अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।
छात्राएं बताती है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा। बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। इस योजना का लाभ पाने वाली छात्राएं कहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए काफी अच्छी योजनाएं है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है। इस अवसर पर स्कूल के जनभागीदारी अध्यक्ष नागेश साहू, प्रशांत दुबे, खरौद पार्षद भवानी शंकर साहू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवचरण यादव, भाजपा मण्डल पामगढ़ मंत्री रामहरि साहू, लालजी श्रीवास, गणेश्वर साहू, अजय साहू, गनपत साहू, पुरुषोत्तम साहू, स्कूल के प्राचार्य वेंकटरमन पाटले सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न