कांग्रेस से वर्षों छले गए आदिवासियों को भाजपा ने दिया योजनाओं का लाभ : धरमलाल कौशिक

कांग्रेस से वर्षों छले गए आदिवासियों को भाजपा ने दिया योजनाओं का लाभ : धरमलाल कौशिक

बिलासपुर 09/08/2023

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बिलासपुर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे मौजूद रहे। श्री कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रति सदैव से सकारात्मक रही है कांग्रेस द्वारा वर्षों से छले गए इस समाज की बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किये है प्रदेश की निवर्तमान भाजपा सरकार ने सन 2011 में अनुसूचित जनजाति को मिलने वाली आरक्षण को 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 32 प्रतिशत किया 2003 में दिए जा रहे प्रतिमानक बोरा तेंदू पत्ता संग्रहण दर को 450 से वृद्धि करते हुए 2018 में 455.55 प्रतिशत की दर 2500 रुपए की बढ़ोतरी की कुपोषण और खद्दान्न संकट से जूझ रही आदिवासी समाज को कुपोषण मुक्त बनाने 1 और 2 रुपए के दर से 35 किलो चावल उपलब्ध कराया गया। आदिवासियों के जीवन को शांतिपूर्ण और सुखमय बनाने तत्कालीन भाजपा सरकार ने नक्सल गतिविधियों पर नकेस कसा बस्तर और सरगुजा में शांति बहाली के लिए प्रयत्न किये गये। श्री कौशिक ने प्रदेश की सत्तारूढ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासियों को वोट बैंक मानकर सिर्फ उनका शोषण किया गया उनके जीवन शैली में बदलाव के कोई ठोस पहल नहीं किए गए उन्हें अच्छा जीवन अच्छी शिक्षा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया परंतु तत्समय भाजपा सरकार ने प्रयास आदिवासी आवासीय विद्यालय खोल कर लाखो आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा, एनईईटी और आईआईटी – जेईई परीक्षाओं के लिए तैयार किया बस्तर में बच्चों की शिक्षा पर जोर देने एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड कॉलेज बनाए गये कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा तब और उजागर हो गया जब भाजपा ने राष्ट्रपति पद हेतु पहली बार एक आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली महिला महामहिम दौपती मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद में नामित किया ऐसा करके भाजपा ने वैश्विक स्तर पर आदिवासी समाज को प्रतिष्ठित किया नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानीयों के योगदान को सम्मान देते हुए 15 नवंबर बिरसा मुंडा जी की जन्मतिथि को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया, देश के ऐसे 700 जनजाति समाज जो केवल एक मात्रात्मक त्रुटि के कारण अपने अधिकारों से वंचित रहे उन्हें संसद में अध्यादेश पारित कर अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किया। श्री कौशिक ने प्रदेश के सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार से सवाल करते हुए कहा कि विगत 3 वर्षों में लगभग 39 हजार आदिवासी बच्चों की मौत हो गई 900 गर्भवती महिलाओं ने प्रसवकाल में अपनी जान गवा दी समाज में कुपोषितों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है इसके जिम्मेदार कौन हैं? कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी छात्रों के नामांकन में लगभग एक लाख की कमी आई है आवासीय विद्यालय आज जर्जर हालत में हैं, बच्चे पलायन कर रहे है इसके जिम्मेदार कौन है? वर्तमान सरकार ने तेंदू पत्ता की खरीदी में कमी की है जिसका सीधा प्रभाव उनके अर्थ व्यवस्ता पर पड़ रहा है राज्य सरकार के सरकारी संरक्षण ऐसे भू माफिया पैदा हो गए हैं जो आदिवासियों की भूमि को डरा धमकाकर बहला फुसलाकर कर सस्ते दामों में खरीद रहे है। सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है राज्य सरकार जवाब दे? छात्रावासों में आदिवासी बच्चियों के साथ बलात्कार गैंगरेप के मामले बढे है, धर्मांतरण कर आदिवासियों की मूल संस्कृति व उनके पहचान को समाप्त करने के कुत्सित प्रयास चल रहे है। भाजपा के पास राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी क्रिया कलापों की लंबी फेहरिस्त है सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है भूपेश जी बस तथ्यहीन अनर्गल बातें बोल कर इस सीधे-साधे समाज को बस भ्रमित करने का काम कर रहे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *