तखतपुर / बिलासपुर
22/04/2023
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने आज अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव के अवसर पर कहा कि भगवान परशुराम न्याय प्रिय थे। उन्होंने मानव समाज को धर्म की रक्षा करने का ज्ञान दिया है। हमें उनके बताये मार्ग पर चलते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करना है।
श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने इस अवसर पर तखतपुर ब्राह्मण समाज का अभिनंदन किया। श्रीमती हर्षिता ने कहा कि हम कभी अपने सामाजिक और पारिवारिक ऋण से मुक्त नही हो सकता, पर अपने सामर्थ्य के अनुसार हर व्यक्ति मदद और सहयोग का संकल्प जरूर ले।
जिस समाज और कुल में हम जन्मे हैं, उस के परिवार एवं माता-पिता,कुल का नाम एवं सम्मान बढ़ाये ऐसा हमारा आचार-विचार हो।
इस अवसर पर उन्होंने तखतपुर के दानवीर श्रद्धेय माखनलाल पाण्डेयजी ,रूपा पाण्डेय जी एवं उनके परिवार के बालकृष्ण पाण्डेय जी को उनके अनुकरणीय समाज भवन हेतु भूमि दान हेतु साधुवाद दिया।
श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने
श्रद्धेय मनहरण लाल पाण्डेय जी की स्मृति में एक लाख का चेक भी समाज को समर्पित किया ,अध्यक्ष श्री अनिरुध दिवेदी,सचिव श्री संजय,श्री बनसीलाल तिवारी,श्री कृष्ण कुमार शर्मा,श्री अभिषेक पाण्डेय एवं श्री जीवन लाल पाण्डेय को उक्त राशि का चेक सौंपा l
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे