प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा ले कर अंगदान महादान अभियान की तखतपुर से शुरुआत..

प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा ले कर अंगदान महादान अभियान की तखतपुर से शुरुआत..

तखतपुर/बिलासपुर 03/04/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से प्रेरणा लेकर आज यहां नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे 111 लोगों ने नेत्रदान करने की फ़ार्म भर कर घोषणा की

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने “मन की बात” के 99 वें एपिसोड में अंगदान पर चर्चा की थी। इससे प्रेरित होकर तखतपुर के लोगों को इस दिशा में जागृत करने का अभियान शुरू किया। लोगों को नेत्र दान का महत्व बताते हुए श्रीमती हर्षिता ने कहा कि मृत्यु एक अटल सत्य है। लेकिन अगर हम मृत्यु के बाद भी दुनिया को देखना चाहते हैं तो हमें नेत्रदान करना चाहिए। CIIMS से आई डां.रीमा झा ने कहा की हमारे देश मे 25 लाख से अधिक लोग कार्निया की बीमारी से ग्रसित हैं ।

नेत्रदान से बहुत से लोग इस दुनिया को देख सकेंगे उन्होंने कहा कि मृत्यु के 8 घण्टे के भीतर नेत्र दान किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया काफी सरल है। उन्होंने कहा कि ये धारणा भी गलत है कि नेत्रदान के बाद चेहरा बिगड़ जाता है। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में नेत्रदान के साथ साथ अन्य अंगदान में आगे आने की अपील की।

इस अवसर पर कुछ लोगों ने सपरिवार नेत्रदान करने का संकल्प लिया।उल्लेखनीय है श्री गुरजीत खुराना जी अपनी धर्म पत्नी,पुत्र-पुत्रवधु सहित ,जोड़े में पति-पत्नी ने भी लिया नेत्र दान का संकल्प। जनपद सदस्य श्रीमती ललिता कश्यप -संतोष कश्यप,पूर्व जनपद सदस्य ललिता यादव-विश्वनाथ यादव ने भी संकल्प पत्र भरा l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *