बिलासपुर, 22 मार्च 2023
जिले के शासकीय एवं निजी आईटीआई में सत्र 2014 से 2021 तक अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी अब अपने प्रमाण पत्रों में हुए त्रुटियों जैसे अपना नाम, पिता अथवा माता का नाम, लिंग, आधार, मोबाईल नंबर एवं ईमेल एड्रेस में सुधार एमआईएस पोर्टल पर कर सकते है। इसके लिए पोर्टल में ग्रिवेन्स ऑप्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाईन त्रुटि सुधार के बाद प्रशिक्षणार्थियों को आईटीआई कोनी के जिला नोडल कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यह सुविधा पोर्टल पर ग्रिवेन्स ऑप्शन ओपन रहने तक ही उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल कार्यालय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में भी संपर्क कर सकते है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट