एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ 

एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ 

Bilaspur 23/12/2022

एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान- 2022 के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ दिनांक 23 दिसंबर 2022 को चाणक्य सभागार में परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक (सीपत) एवं श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस शीतकालीन सत्र का आयोजन 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा| 

विदित हो कि मई तथा जून महीने में एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत करीब एक माह तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया था| जिसमें परियोजना प्रभावित 17 गांवों के 24 विद्यालयों के 10 से 12 वर्ष के 120 बालिकाओं ने भाग लिया था| इस अभियान का उद्देश्य था – परियोजना के आस-पास के विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को हर संभव शिक्षित एवं सशक्त बनाना| 

इस कार्यशाला में छात्राओं के मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ – साथ जीवन जीने की कला को भी समझाया गया था| इस कला के माध्यम से वे अपने सपनों को साकार करने में खुद से सक्षम होंगी तथा अपने जीवन को खुद  सुनहरे रंगो से भरेंगी। मई – जून में आयोजित बालिका सशक्तिकण अभियान के दौरान मेरिट में आए 10 श्रेष्ठ बच्चों को बाल भारती पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलाया गया तथा इन 10 बच्चों की पढ़ाई की पूरी ज़िम्मेदारी एनटीपीसी सीपत द्वारा ली जा रही है|   

एनटीपीसी सीपत का यह प्रयास है कि आज के बदलते परिवेश में बच्चों को भी उसी बदलाव के साथ बदलने में सक्षम बनाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी सीपत द्वारा चार सप्ताह का बालिका सशक्तिकण अभियान का आयोजन किया गया था तथा अभियान की समाप्ति के पश्चात बच्चों में हुए बदलाव की समीक्षा के लिए साप्ताहिक शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा रहा है| इस शीतकालीन सत्र में ग्रीष्मकालीन सत्र में कराये गये विभिन्न गतिविधियों जैसे योगा, ड्राईंग पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए  ताइक्वाडो, मनोरंजनात्मक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का पुन: अभ्यास कराया जाएगा तथा उन्हें कुछ और नई चीज सीखने का अवसर पर प्रदान होगा| 

कार्यशाला के प्रथम दिवस बालिकाओं को संकाय सदस्यों द्वारा योगा एवं मेडिटेशन के माध्यम से पर्यावरण एवं प्रकृति से जुड़ाव की जानकारी दी गयी।  

इस दौरान रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ,  श्री यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (यूएसएससी एवं सीपीजी-2), अन्य महाप्रबंधक गण सांगवारी महिला समिति समिति की सदस्याएं, यूनियन एसोसिएशन के सचिव व अध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।     
 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *