भाजपा कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स के रूप के कर रहे काम, टीकाकरण में भी संभालेंगे कमान- हर्षिता पाण्डेय

भाजपा कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स के रूप के कर रहे काम, टीकाकरण में भी संभालेंगे कमान- हर्षिता पाण्डेय

वर्चुअल बैठक में की गयी कोरोना के प्रकोप पर चर्चा

कोविड सेंटर ना बनने और सुविधाओं की कमी का आरोप

बिलासपुर 23/4/021तखतपुर भाजपा के विभिन्न मंडलों की वर्चुअल बैठक आज राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय की अगुआई में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए एक मई से टीका करण में जुट जाने का संकल्प लिया गया।

श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि इस बैठक में कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की गई। राज्य सरकार द्वारा किये गए इंतजामों को अपर्याप्त बताया गया। विधानसभा क्षेत्र में एक भी कोविड सेंटर आज तक नही बन, जिसके कारण मरीजों को बिलासपुर या मुंगेली ले जाना पड़ रहा है। इसी अव्यवस्था और इलाज के अभाव में जनपद सदस्य की जान चली गयी।
श्रीमती हर्षिता ने कहा कि ना जांच हो पा रही, ना दवाएं ना बेड, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद की है, जो कि अभिनंदन योग्य है।

श्रीमती हर्षिता ने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य एवं बेहतर सुविधा के लिए पूरे प्रयत्न किये जा रहे है।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मई जून तक 5-5 किलो ज्यादा अनाज मिलेगा
केंद्र द्वारा 1 मई से 18 वर्ष से अधिक वालों को वैक्सीन लगाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए श्रीमती हर्षिता ने कहा कि भाजपा इसे एक मिशन के रूप में चलाएगी। हमारे कार्यकर्ता पूरी सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इस मे सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।

वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं से वर्तमान संकट की घड़ी में खुद को सुरक्षित रहते हुए मास्क सोशल सामाजिक दूरी का पालन ,सेनिटाइजर का उपयोग कर लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए मदद करने की भी अपील की गई ।
बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार के कार्यों की भी चर्चा की गई जिसमें राज्य सरकार की लापरवाही एवं बिना किसी प्लानिंग के कार्य करने की बात सामने आई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों को इलाज एवं अन्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। विशेषकर तखतपुर विधानसभा में अब तक कोविड-केयर सेंटर का न खुलना भी चिंता का विषय है स्थानीय विधायक द्वारा भी किसी भी प्रकार की व्यवस्था- मदद, या घोषणा का ना किया जाना भी विचारणीय है
मंडल अध्यक्ष त्रेता नाथ पांडे ने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि क्षेत्र के समस्त नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित हो इसके लिए हमें वालेंटियर की तरह कार्य करना होगा।

विधानसभा स्तरीय वर्चुअल बैठक में श्रीमती हर्षिता पांडेय के साथ साथ तखतपुर मण्डल अध्यक्ष त्रेता नाथ पांडेय ,सकरी मण्डल अध्यक्ष बी आर महोबिया, विजयपुर मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सन्तोष कश्यप,गनियारी मण्डल अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कोरोना के संकट काल में आम जन की मदद करें।


इस। बैठक में प्रमुख रूप से त्रेतानाथ पांडे ,संतोष कश्यप ,बी आर महोबिया, विश्वनाथ पटेल ,दीपमाला कुर्रे,डॉ विनोद देडसेना,प्रदीप कौशिक, नैनू साहू ,हरीश तिवारी,दिलीप तोलानी ,ऋषिमुनि पटेल,दिनेश साहू,अश्वनी साहू,सुधीर वर्मा,अजय यादव ,विश्वनाथ यादव,तिलक देवांगन, सुनील यादव ,सुनील साहू ,अंकित मिश्रा ,कामता कुलमित्र, अभिलाष लोनिया ,टिकेश्वर कौशिक, मोहन पटले,मंजूलता कौशिक ,ललित यादव, लालजी यादव, अभिजीत पाण्डेय,प्रकाश पाटले,श्यामता कौशिक, प्रवीण दुबे,राकेश कौशिक , ओमकार कुलमित्र ,ओमकार सोनी,विष्णु राजपूत,मनोज निषाद,अशोक सिंह एवं ममता त्रिपाठी जुड़े थे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *