कटघोरा/कोरबा 30/11/2022
कटघोरा स्वस्थ पंचायत जन सम्मेलन जन संवाद मितानिन कार्यक्रम विकास खंड स्तरीय शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय प्रांगण कटघोरा मे सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राजेश यादव प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति सदस्य,विशिष्ट व्ही के राठौर जी अध्यक्षता श्रीमती नर्मदा मैत्री ने भारत माता व महात्मा गाँधी जी के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आये हुए समस्यो को लेकर चर्चा की गई तथा निराकृत हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। सबसे ज्यादा आवेदन महिला बाल विकास से 85 आवेदन,जनपद पंचायत से 84,स्वास्थ्य विभाग से 52,लोक यांत्रिकी विभाग से 16 आवेदन आया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश यादव ने कहा मितानिनो का कार्य देव तुल्य है वंदनीय है।मितानिनो को कांग्रेस सरकार बनने पर प्रतिमाह 5 हजार की राशि व नियमित करने का वायदा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पुरा करे।श्री राठौर जी जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी जी ने कहा हम हमारा सहयोग लगातार मितानिनो को मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा। जे पी उपाध्यक्ष संयोजक कर्मचारी संघ ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मितानिनो की भूमिका अग्रणी है।श्रीमती मैत्री मैडम ने कहा कोरबा जिला मे मितानिन निःस्वार्थ सेवा कर अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रही है। महिला बाल विकास विभाग से पाटिल मैडम ने मितानिनो से संवाद किया। मितानिन कार्यक्रम का उद्देश्य रुक्मणी यादव ब्लाक समन्वयक ने बताई। मंच संचालन ओमप्रकाश डिक्सेना ब्लाक समन्वयक ने किया आभार व्यक्त लीला पिल्ले स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक ने किया।
कार्यक्रम मे प्रेरको मे संगीता कन्वर, जमोत्री राठौर,विजय लक्ष्मी तन्वर, कमलेश लहरे,रेखा पटेल कल्याणी जगत,तीज बाई,राम कुमारी साहू,दुबराज यादव,विमला कन्वर,मंजू कन्वर,पूर्णिमा महंत,बेबी कन्वर,ममता चौहान,अनिता कन्वर, अमृत कन्वर,कौशिल्या यादव,अनिता यादव,संध्या दुबे,सुनीता निर्मलकर,देव कुमारी निषाद, अन्नू नेटी, सुहाना महंत
,मान कुँवर, छत बाई,रेशम बाई,राज कुमारी,सुशीला कन्वर,जानकी सारथी, सुनीता यादव,लक्ष्मीन बाई,मेम बाई राठौर,प्रेम लता,यंत्री कन्वर,सरस्वती कन्वर,जान कुँवर,गायत्री महंत,सविता महंत,रेखा,कुमारी,अहिल्या बाई आदि जन संवाद कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..