भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली ऑफिस का घेराव कर सौंपा ज्ञापन..

भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली ऑफिस का घेराव कर सौंपा ज्ञापन..

तखतपुर/बिलासपुर

29/11/2022

तखतपुर में भाजपा युवा के नेतृत्व में बिजली बिल के विरोध में विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया।

हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का सपने दिखाकर बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस अब बिजली उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने पर तुली हुई है।
बिजली बिल के विषयों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बिजली बिल की दरों में रियायत नहीं दी गई,बिजली बिल हाफ नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे भी उग्र प्रदर्शन युवा मोर्चा करेगा।

जिला महामंत्री तिलक देवांगन ने कहा की दोपहर लगभग 12 बजे भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए मंडी चौक से रवाना हुए और ब्लॉक कालोनी रोड होते हुए कार्यकर्ता विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली ऑफिस का घेराव काे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बीते चार साल के दौरान बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है। इससे भी जब सरकार का मन नहीं भरा तो अब सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है। वही भाजपा के शासन काल में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार रियासती दर में बिजली उपलब्ध करा रही थी। 15 साल के कार्यकाल में कभी उपभोक्ताओं को बिजली की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस के कुशासन में बिजली बंद मीटर चालू वाली स्थिति बनी हुई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही वायदे का भी वही हश्र हुआ जो प्रदेश में शराब बंदी का हुआ। कांग्रेस की वायदा खिलाफी अब मतदाताओं के सामने आ चुकी है।

पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस,अपने चुनावी वायदों को पूरी तरह से भूल चुकी है। बिजली बिल हाफ का वायदा कर सरकार,साल दर साल इसमें न केवल वृद्धि कर रही है, बल्कि सुरक्षा निधि के नाम पर प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी डाल रही है। क्षेत्र के उपभाेक्ता बिजली के अनाप शनाप बिल से परेशान है। सरकार इस समस्या का हल करने की जगह बोझ बढाने में जुटी हुई है। कार्यक्रम का संचालन सरजू यादव एवम आभार प्रदर्शन प्रेम सिगरौल ने किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पाण्डेय राजा ठाकुर विवेक पांडे प्रदीप कौशिक नैन लाल साहू विश्वनाथ यादव कृष्ण कुमार साहू सरजू यादव ईश्वर देवागन दिनेश राजपूत अमित यादव लव पांडे काशी देवांगन गुलजित खुराना मुकेश ताम्रकार संजय निर्मलकर नोहर सिंह टीकम कौशिक मलय जहानी ओमकार सोनी मालती यादव पुष्पा रात्रे प्रतिभा देवांगन लता कौशिक कोमल श्रीवास छोटू महाराज प्रमोद घुवंशी प्रेम सिगरौल ओमप्रकाश कौशिक सूर्या कश्यप जीतू ठाकुर नरेंद्र रात्रे राजकुमार यादव विशाल विश्वकर्मा सुरेंद्र सिगरौल अजय पांडे कुलेश्वर साहू हेमंत पटेल ओंकार सिंह ठाकुर रोहित देवांगन राघवेंद्र पांडे प्रमोद यादव सागर कैवर्त सहित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *