दिनांक 26. 11. 2022
एसईसीएल वसंत विहार खेल ग्राऊण्ड में आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलपति गुरूघासीदास विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल डॉं. प्रेम सागर मिश्रा, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षाद्वय श्रीमती रीता पाल एवं श्रीमती आर. राजी श्रीनिवासन, डीआरएम बिलासपुर श्री प्रवीण पाण्डे एवं श्रीमती श्रद्धा पाण्डे, सिनीयर डीओएम बिलासपुर डॉ. प्रकाश चन्द्रा त्रिपाठी एवं श्रीमती स्वाति शुक्ला, डीआईजी सीआरपीएफ बिलासपुर श्री एलएन मिश्रा एवं श्रीमती कमला मिश्रा, एसईसीएल संचालन समिति, एसईसीएल कल्याण मण्डल, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सिस्टा ओबीसी के प्रतिनिधियों, समस्त क्षेत्रीय महिला मण्डल, क्षेत्रीय महाप्रबंधकों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपस्थितों का स्वागत करते हुए श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि महिला मण्डल की हमारी बहनें अपने परिवार के दायित्वों से विलग होकर समाज कल्याण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम समाजोन्नति के हित में आयोजित करती हैं, उसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है।
मंचस्थ अतिथियों ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा अंचल में आयोजित यह कार्यक्रम अति उत्तम है, उन्होंने महिला मण्डल की मुखिया श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनकी टीम की अत्यंत सराहना की एवं अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएँ देते हुए इस आयोजन की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया एवं स्मारिका स्वयंसिद्धा का विमोचन किया गया उपरांत अतिथियों द्वारा बारी-बारी से समस्त स्टालों का निरीक्षण किया गया। प्रस्तुत आनंद मेला में श्रद्धा महिला मण्डल सहित एसईसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान, विभिन्न प्रकार के गणवेश, आभूषण, आवश्यक वस्तुओं का स्टाल लगाया गया है साथ ही स्थानीय लघु उद्यमियों द्वारा विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का स्टाल भी प्रदर्शित किया गया है जो कि दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र है। आनंद मेला में एसईसीएल के कोयला क्षेत्रों द्वारा लगाए गए स्टाल में विभिन्न प्रदेशों की रहन-सहन, वेशभूषा भी परिलक्षित हो रही है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..