Uncategorized खादी एवम ग्रामोद्योग के द्वारा लोक कला एवम विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.. March 16, 2021March 16, 20211 min read ABHIJEET PANDEY *स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ बनाओ” छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा मुंगेली नाका मैदान में दिनांक 12 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रति दिवस विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी निरंतर किया जा रहा है जिसका आनंद लोगों के द्वारा उठाया जा रहा है*कार्यक्रम को बिलासपुर की जनता का खूब सहयोग मिल रहा है खादी तथा ग्रामोद्योग एवं स्व सहायता समूहो के द्वारा निर्मित उत्पादों जिनमें खादी वस्त्र ,अचार ,पापड़ ,खादी की कुर्तियां, गमछे ,सेटिंग, खिलौने, बनारसी साड़ियां ,अश्वगंधा ,अगरबत्ती इत्यादि दैनिक जीवन की वस्तुओं का लोगों के द्वारा भारी मात्रा में खरीदारी किया जा रहा हैइसके साथ ही लोगों को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला की जानकारी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नित्य नए कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में आज शहर के कलाकार हितेंद्र ठाकुर एवं पार्टी की शानदार छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ,कार्यक्रम में खादी बोर्ड के सहायक संचालक पंकज अग्रवाल, रोहिणी प्रसाद गौतम ,प्रार्थी मालवीय सहित खादी बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे , देखा जा रहा है कि प्रतिदिन यहां मेले में यहाँ लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है लोग विशेष तौर पर खरीदारी के साथ यहां होने वाले आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त प्रतिदिन उठा रहे हैं लोग इस तनाव भरे पूरे दिन की गर्मी से राहत एवं स्वस्थ मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में पूरे परिवार के साथ यहां आ रहे हैं और मेले का खूब आनन्द ले रहे हैं वास्तव में यही भीड़ और खरीदारी कार्यक्रम की सफलता का प्रतीक साबित हो रहा है। Author Profile ABHIJEET PANDEY Latest entries स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची.. Share