बिलासपुर 22/11/2022
छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत पौंसरा,नंगोई व सरवनदेवरी में सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इन मुख्य सड़कों की मांग विगत 15 साल से लंबित थी और अब राशि स्वीकृत हो जाने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और वहां की स्थानीय जनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्राम पंचायत का विकास भी हो सकेगा।
इस विषय पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा की वर्षों से लंबित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के इन मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए ग्राम वासियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है और आज जब यह सड़कें स्वीकृत हो गई है तो मैं सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,टी एस सिंहदेव जी व ताम्रध्वज साहू जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जन भावनाओं और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए मेरी मांगो पर विचार कर त्वरित ही निर्णय लेकर इन मार्गों की स्वीकृति प्रदान की है और अब जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और आम जनता को राहत मिल सकेगी और मेरा भी हमेशा यही प्रयास रहता है कि जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में पानी,सड़क बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए,ग्रामवासियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े पर दुर्भाग्य की बात यह है की कुछ भाजपा के नेता इसे भी अपनी उपलब्धि बताकर मोदी जी का महिमामंडन करते हैं।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट