स्कूली बालक,बालिकाओं को थाने की कार्यप्रणाली समझा कर सुरक्षा संबंधी कानून के विषय में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी..

स्कूली बालक,बालिकाओं को थाने की कार्यप्रणाली समझा कर सुरक्षा संबंधी कानून के विषय में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी..


दिनांक-17/11/2022

कबीरधाम पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के चौथे दिन फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के बच्चों को थाना सिटी कोतवाली एवं सिंघनपुरी जंगल स्कूल के बच्चों को थाना सिंघनपुरी जंगल व कुकदुर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को थाना कुकदुर का भ्रमण कराया गया।थाना भ्रमण के दौरान बच्चों को मुहर्रिर कक्ष, मालखाना, हवालात, आर्म्स रूम, दूरसंचार साधन वायरलेस सेट/टेलीफोन, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन दिखाया गया।कबीरधाम पुलिस के द्वारा बाल सुरक्षा एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन 14 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक (01 सप्ताह) के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन पर उप.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश में चाइल्ड लाइन टीम के साथ मिलकर आयोजित किया गया है। जिसमें महिला सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती विजया कैवरत एवं डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती ज्योति सिन्हा के द्वारा चाइल्ड लाइन टीम के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में जाकर स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासी महिला/पुरुष को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान कर बालक/बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक-17.11.2022 को कवर्धा शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं फोर्स एकैडमी चाइल्ड विंग के बालकों को थाना सिटी कोतवाली तथा कुकदुर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को थाना कुकदुर तथा सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के स्कूली बालक बालिकाओं को थाना सिंघनपुरी जंगल का भ्रमण कराया गया। थाना भ्रमण के दौरान उक्त छात्र-छात्राओं एवं बालक बालिकाओं को थाने में की जाने वाली कार्यवाही के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया तथा किसी भी आवेदक/ रिपोर्ट करता के द्वारा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराने पर किस प्रकार से कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाता है तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया को समझा कर थाने में स्थित थाना प्रभारी कक्ष, मुहर्रिर कक्ष, मालखाना, हवालात, आर्म्स रूम, दूरसंचार साधन वायरलेस सेट/टेलीफोन, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, वर्तमान समय में पुलिस के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों की जानकारी, पुलिस के पद, वर्दी, मोनो दिखाकर समस्त थाना स्टाफ से मिलाया गया।जिससे बच्चे अत्यंत प्रसन्न होकर अनेकों सवाल लगातार पुलिस टीम से पूछते रहे जिसका शालीनता पूर्वक टीम द्वारा जवाब देकर बच्चों को संतुष्ट कर चॉकलेट का वितरण भी किया गया।

जिसके पश्चात बच्चों के अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री नंबर के विषय में चाइल्डलाइन की टीम के द्वारा आवश्यक जानकारी देकर गुड टच बैड टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति के दुष्परिणाम को बता कर शिक्षा प्राप्त कर किस प्रकार से अपने भविष्य को संवार सकते हैं कि आवश्यक जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर 1098 पर चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर या थाना आकर जानकारी देने कहा गया। स्कूली बच्चों को पुलिस से मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से थाने का भ्रमण कराया गया ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बच्चे बेझिझक होकर चाइल्डलाइन टीम या पुलिस टीम को अपने आसपास होने वाले या स्वयं के साथ घटित घटना को बेझिझक होकर बता सके। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं चाइल्ड विंग के बालको के थाना सिटी कोतवाली भ्रमण के दौरान कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर फोर्स एकैडमी चाइल्ड विंग के बच्चों से आवश्यक चर्चा कर थाने में स्थित कक्ष के विषय में चर्चा कर कुछ प्रश्न भी किये जिसका बच्चों के द्वारा सही सही उत्तर देने पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर में विभिन्न खेल का आयोजन भी किया गया था जिसके विजेता खिलाड़ियों को पुलिस कप्तान के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूषण एक्का, चाइल्डलाइन टीम महिला सेल टीम थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम उपस्थित रहे। कुकदुर थाना भ्रमण कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सावंत सारथी महिला सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक विजया केवरत, महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक चाइल्डलाइन, आरती व चाइल्ड लाइन की टीम एवं थाना सिंघनपुरी थाना भ्रमण कार्यक्रम में थाना सिंघनपुरी प्रभारी निरीक्षक श्री उनेश देशमुख, डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती ज्योति सिन्हा, चाइल्डलाइन से चित्रलेखा राडेकर भूषण एवं टीम तथा अधिक संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *