बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन..

बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन..

कवर्धा, 15 नवम्बर 2022

छत्तीसगढ़ रखवार(दीपक तिवारी)

जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणय श्रीमती नीता यादव, के दिशा-निर्देश में 14 नवंबर को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमित प्रताप चन्द्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अन्य अतिथि श्री विनय साहू, व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री पूजा मण्डावी व्यवहार न्यायाधीश थे। प्राचार्य श्री दिनेश कुमार साहू द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय तथा उपस्थित अतिथिगण द्वारा माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत गीत विद्यालय की छात्राओं के गु्रप द्वारा गाया गया।

कार्यक्रम में कुमारी कल्याणी, आरती, प्रियंका पद्राम, महेश्वरी द्वारा बालिका सुरक्षा रंगोली, भूमिका घठोले, पूर्णिमा, अनुराधा पोर्ते एवं रोशनी द्वारा बाल दिवस संबंधी रंगोली, सोनाली, जमुना, भूमिका मरकाम एवं वांसनिक द्वारा पर्यावरण सुरक्षा संबंधी रंगोली, नारायणी, लाकेश्वरी, हंसीना एवं हिलेश्वरी द्वारा उर्जा संरक्षण संबंधी रंगोली, मनीषा, बिन्दू एवं उनके टीम द्वारा फ्री हैण्ड रंगोली शानदार रंगोली तथा तरूणा, स्नेहा टेकाम, रागिनी, देविका, जागृति, नीलम, कामिनी राज, प्रति कुशरो एवं अन्य सहयोगी द्वारा पेन्टिंग तैयार की गई थी, जिसका अवलोकन अतिथिगण द्वारा किया गया। सभी रंगोली तथा पेन्टिंग समान रूप से अच्छी पाई गई। छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ का राज्यगीत ’’अरपा पैरी के धार…..’’ की मनमोहक प्रस्तुती दी गई, तत्पश्चात् आरती मरकाम एवं उनके समूह द्वारा विभिन्न सुमधुर गानों पर समूह नृत्य की प्रस्तुती दी गई। उपस्थिति अतिथिगण उक्त प्रस्तुती को देखकर मंत्रमुग्ध रह गए थे।
विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में विशेष सलाह दी गई कि जब भी कोई कार्य उन्हें अच्छा न लगे तो इसकी जानकारी तत्काल अपने माता पिता, भाई बहन और शिक्षकों को देवे। जो कार्य अच्छे नहीं लगेंगे, उनमें से अधिकांश कार्य अपराध की श्रेणी में आते है। इस प्रकार अपराध शब्द को बहुत ही सरल भाषा में उनके द्वारा छात्राओं को समझाया गया। छात्राओं की विशेष मांग पर उनके जीवन में अभी तक की सक्सेस स्टोरी भी उन्होंने छात्राओं के साथ बांटी।

मुख्य अतिथि सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं को पाक्सो एक्ट की जानकारी, बाल सुरक्षा, मोटरयान अधिनियम, बाल शिक्षा तथा बालश्रम सहित अन्य विधिक सेवा संबंधी जानकारी विस्तापूर्वक उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई तथा उक्त अधिनियम के अपराधों के प्रति सर्तक रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकगण श्री मत्थू सिंह, श्री सुशील साहू, श्री राजेन्द्र कुमार उइके, श्री भादू राम साहू, श्री सुशील सिंह राजपूत, श्री परषोत्तम कौशिक, श्रीमती स्वाति यादव, कुमारी पूजा राजपूत एवं अन्य स्टाफ तथा पैरालिगल वालिन्टियर्स श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्री योगेन्द्र गहरवार, श्री हरिराम यादव एवं श्री हेमन्त चन्द्रवंशी विद्यालय प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *