खनिज विभाग की कार्यवाही, खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 03 वाहनों को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया

खनिज विभाग की कार्यवाही, खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 03 वाहनों को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया

कवर्धा 15 नवम्बर 2022

छत्तीसगढ़ रखवार (दीपक तिवारी)

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिला अंतर्गत खनिज अमला द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग ने खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 3 वाहनों को जप्त कर थाना के सुपुर्द किया है।
प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एल. 8722, सी.जी. 09 बी 1487 और सी.जी. 25 डी 7733 को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया। उक्त जप्त वाहनों से अर्थदंड के रूप में 96 हजार 768 रूपए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *