विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

छत्तीसगढ़ रखवार/मुंगेली 15/10/2022

विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा जिला मुंगेली मैं सभी ग्रामों के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों को हाथ धुलाई के वीडियो से अवगत कराया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिरिक्त मिशन संचालक जल जीवन मिशन रायपुर के निर्देश एवं जिला जल स्वच्छता में समिति के अध्यक्ष श्री राहुल देव के मार्गदर्शन पर पथरिया ब्लाक में सभी ग्रामों में स्कूलों में आंगनबाड़ी में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया जिसमें पथरिया ब्लाक मैं कॉलेज एन एस एस छात्रों के द्वारा कॉलेज में प्रिंसिपल श्री ध्रुव जी के द्वारा हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम भी रखा गया

पथरिया के सभी ग्रामों में सरपंच द्वारा स्कूलों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया सभी स्कूलों में जिला जल जीवन मिशन संघ के तहत satto tap प्रदान किया किया गया अवधि के समापन में पेंड्री जा के डी ए वी स्कूल मैं भी आयोजन कराया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्री राजेंद्र शुक्ला जी छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी जिला बिलासपुर के अध्यक्ष डीएवी स्कूल में उपस्थित होकर माननीय श्री अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन एवं विश्व हाथ धुलाई दिवस के लिए बधाई दी और जिला जल स्वच्छता मिशन के तहत डीएवी स्कूल मैं satto tap ताकि बच्चों को हाथ धुलाई मैं के बारे में बताया गया जैसे कि खाने से पहले हाथ धोकर खाना खाना चाहिए और साउथ के बाद हाथ धोना चाहिए उपस्थित स्कूल के प्रिंसिपल एवं फैंड्री जाके सरपंच जी मौजूद थे धन्यवाद में जल जीवन मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आईसी प्रवीण मिश्रा और सी डी ए टी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमित श्रीवास और आईएस कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ जयसवाल मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *