कोसला गुड़ी चौंक दुर्गा पंडाल में भव्य जगराता कार्यक्रम

कोसला गुड़ी चौंक दुर्गा पंडाल में भव्य जगराता कार्यक्रम

पामगढ़/अकलतरा/जांजगीर-चांपा..

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन याने गुरूवार को “माता कौशल्या जन्मभूमि” ग्राम कोसला में संगीत मय भव्य जगराता कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा पार्टी) आयोजन किया गया।

कोसला के गुड़ी चौंक में विराजित मां दुर्गा के पंडाल समक्ष प्रस्तुत कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी महासमुंद द्वारा माता रानी के जस गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, गायिका रूपा डड़सेना के जस गीतों पर सारे भक्तजन भक्ति में नाचने लगे।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता, जिला मंत्री एवं ग्राम तरौद के लोकप्रिय सरपंच गुरूदयाल पाटले शामिल हुए,

पंडाल में विराजीं मां दुर्गा के भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई, समिति द्वारा कलाकारों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गुरूदयाल पाटले को रूपचन्द्र साहू एवं गौरव तिवारी द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा, श्रीफल एवं माता रानी का पट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया,

साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक, भूतपूर्व सरपंच सर्वश्री दूर्गेश्वर तिवारी एवं कोसला के सरपंच सुरेश कुमार तिवारी व रूपचंद साहू को समिति द्वारा मां दुर्गा का चित्र, श्रीफल एवं पट्टा समिति सदस्यों द्वारा सम्मानपूर्वक भेंट किया गया।

समिति के सभी सदस्यों को नौ दिनों तक सेवा-भक्ति करने पर श्रीफल एवं जय माता दी पट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, सभी में भक्तिमय उत्साह देखने को मिला, मंच का संचालन समिति के युवा तूषार साहू द्वारा बेहतर तरीके से किया गया।

आयोजन समिति में मुख्य रूप से संजय तिवारी, सुधीर तिवारी, आशीष तिवारी, रितेश तिवारी, आनंद सिंह कंवर, फिरत राम कुर्मी, रूपचन्द्र साहू, कन्हैयालाल साहू, बसंत कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, पिरीत राम साहू, रामेश्वर प्रसाद साहू, विकास साहू, अशोक श्रीवास, गुना राम साहू, विरेन्द्र कुमार साहू, रथ्थू साहू, सघन साहू, मणी शंकर, लोकनाथ कश्यप, शिवराम कश्यप, अश्वनी श्रीवास, छन्नू साहू, लीलू कश्यप, शिवम् साहू, विजय कुमार कश्यप, बहोरन कश्यप, कमलेश कश्यप, संदीप कश्यप, नरेन्द्र साहू, राजेश साहू, छेदीलाल (मंत्री), जोहरीक यादव एवं युवा प्रियांशु यादव, गौरव तिवारी, तूषार साहू, संस्कार तिवारी, लक्ष्मीनारायण, राजेश साहू, कोमल साहू, लोमेश साहू, अंश साहू, अंकित यादव, कृष्णा साहू, लक्की साहू, छोटा कश्यप, उज्जवल कश्यप, जीगर कश्यप एवं साथियों द्वारा भव्य आयोजन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *