बिल्हा विधानसभा के ग्राम पंचायत हरदीकला में जिला पंचायत सभापति ने सीसी रोड के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन..

बिल्हा विधानसभा के ग्राम पंचायत हरदीकला में जिला पंचायत सभापति ने सीसी रोड के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन..

छत्तीसगढ़ रखवार /बिलासपुर -:- 15/102022

बरसात के समय पंचायतों में पानी निकासी के साथ ही जर्जर सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है। इससे ग्रामीणों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत हरदीकला के ग्रामीणों को अब इन समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। ये बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने शनिवार को बिल्हा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरदीकला में सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा दायित्व हैं। ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में सीसी रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासकर बरसात के समय में गली में पानी भर जाने के कारण समस्या से दो-चार होना पड़ता था। बरसाती पानी के कारण कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है।

इससे ग्रामीणों को बरसात के में दोहरी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हरदीकला के उपसरपंच उकेश वर्मा ने उन्हें ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने पंचायत की समस्या को ध्यान में रखते हुए हरदीकला में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रयास किया। जिससे पंचायत में 2.60 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत हुए हैं। यह राशि पंचायत को आवंटित कर दी गई है। उन्होंने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की बात कही है, ताकि जल्द ही ग्रामीणों को सीसी रोड की सौगात मिल जाए। भूमिपूजन के दौरान हरदीकला सरपंच शैल श्रवन ध्रुव,उपसरपंच उकेश वर्मा,शिव यादव,चमन यादव,योगेश सोनी,गोपी यादव, अविनाश यादव,प्रियांशु चौहान,श्रवन लहरे,पिंकी पठारी,गंगा बाई बघेल,विमला सिन्हा,जगदीश सिन्हा, आलोक सिंह चौहान,कृष्णा पठारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *