एगो मेड सर्विस प्रा.लि.के स्थापना दिवस पर शहर विधायक रहे मुख्य अतिथि…

एगो मेड सर्विस प्रा.लि.के स्थापना दिवस पर शहर विधायक रहे मुख्य अतिथि…

बिलासपुर 22/09/2022

एगो मेड सर्विस प्रा.लि.की
5 वर्ष पूर्ण होने पर ••फाउंडेशन डे“ के रूप में ••रोजगार उत्सव मेला 2022 का ऐतिहासिक आयोजन कुर्मी भवन सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर के कुर्मी भवन में भव्य रूप से किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे की मुख्य अतिथि एवं संस्था प्रमुख  आनंद डिक्सेना की अध्यक्षता एवं श्रीमती सुषमा डिक्सेना की
उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का आरंभ  मुख्य अतिथि शहर विधायक के मां सरस्वती के  चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर वंदन स्वागत गीत एवं रोजगार मित्रों के द्वारा सामूहिक गीत “बढ़ना है बढ़ना है और आगे बढ़ना है एगो का पाठ आओ सबको पढ़ना है” के साथ किया गया

वही  अतिथियों ने स्थापना दिवस समारोह अवसर पर  केक काटकर किया गया आज रोजगार एगो मैड सर्विसेज की पांचवी वर्षगांठ पर सबको बधाई दी गई वाकई में बिलासा के नगरी अरपा के धाम में एगो परिवार द्वारा मनाई गई रोजगार एगो उत्सव 2022 अपने आप में बेमिसाल और ऐतिहासिक भरा कदम साबित हुआ ।वास्तव में एक हो मैं द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं रोजगार पाओ अपने आप में एक उपलब्धि है और बेरोजगारी को मिटाने की एक नई मुहिम और रोजगार की दिशा में बढ़ते कदम की एक सराहनीय भरा प्रयास है संस्था प्रमुख आनंद डिक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता उपरांत कहा कि  सोच कहीं हिमालय से ऊंचा तो खोज समुंदर से गहरा है जो मन में कुछ करने की ललक जुनून पैदा कर दी और उनका सपना लिए जरूरतमंद बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने की पीड़ा सन 2017 में उठाए थे जिस समय कुछ कार्य जैसे रसोईया बुजुर्गों की देखभाल बच्चों की देखभाल घरेलू कार्य रोजगार मित्र की संदेश द्वारा संचालित है लेकिन संस्था प्रमुख के बहुआयामी दूरगामी सोच के परिणाम है

जो आज भव्य पैमाने पर एक दूजे कार्य दिनांक 21 सितंबर 22 से संचालित होने जा रही है वह भी एक मैड की नई सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगे उन्होंने आगे बताया कि एक मैड की नई ब्रांच  देवनंदन नगर फेस वन सरकंडा सीपत रोड बिलासपुर और अंबर अभिलाषा परिसर तिफरा में चालू होने वाली है  हमारा एक ही नारा है एगो आइए रोजगार चाहिए जहां पर मात्र ₹21 पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से एगो मैड प्रा.  सर्विसेज आज छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे हिंदुस्तान में एक और रोजगार की परचम लहरा रहे हैं जो काबिले तारीफ है मुख्य अतिथि के इस आशीष वचन सुनकर एगो परिवार   में  नईं उमंग और नया उत्साह भर गया
एगो रोजगार उत्सव मेला 22 कि यह कार्यक्रम एक यादगार और ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ जिसमें बेरोजगार मित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बेरोजगार के लिए जानकारी लेने वालों एवं रजिस्ट्रेशन कराने वालों की जन सैलाब उमड़ पड़ा था ।एगो 1 वर्ष कार्य पूर्ण करने वाले एगो मित्रों को बोनस वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया यह एक सराहनीय भला कदम रहा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *