खादी एवम ग्रामोद्योग द्वारा 15 दिवसीय प्रदशनी…

खादी एवम ग्रामोद्योग द्वारा 15 दिवसीय प्रदशनी…

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग को बढ़ावा एवं रोजगार देने के उद्देश्य से छ. ग.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से स्थानीय मुगेली नाका मैदान में 15 दिवसीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह विक्रय मेला का आयोजन किया जा रहा हैं

प्रदर्शनी में छ. ग.के निर्मित खादी वस्त्रों ग्रामोद्योग की सामग्रियोंतथाआचार,बड़ी,पापड़,मसाला,साबुन,अगरबत्ती, सेनेटाइजर, बाँस निर्मित कलाकृतिया ,माटी के बर्तन के साथ साथ छत्तीसगढ़ के व्यञ्जनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के भी खादी  तथा ग्रामोद्योग के उत्पादों की भी प्रदर्शनी एवं सह विक्रय किया जा रहा है, प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण छ. ग .संस्कृति विभाग के सौजन्य से छतीसगढ़ी सांस्क़ृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज प्रदर्शनी के दौरान संतोष यादव एवं पार्टी के लोकमंच का कार्यक्रम बड़ी धूम एवं उत्साह के साथ किया गया,ग्रामोद्योग  प्रदर्शनी में जिले की जनता का बढ़ चढ़कर योगदान दिया जा रहा है ग्रामोद्योग  प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं सांस्क़ृति तथा उत्पादों का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर काफी सराहना मिल रही है ,उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था में  छ.ग.खादी तथा ग्रामोद्योग के जिला अधिकारी श्री पंकज कुमार अग्रवाल, श्री रोहिणी प्रसाद गौतम, श्रीमती प्रार्थी मालवीय एव विभाग के कर्मचारी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, देखा जा सकता है कि कार्यक्रम की सफलता यहां मेले में लगे स्टालों की बिक्री एवं लोगों की स्टालों में भीड़ और खरीदी के साथ ही सांध्यकाल के दौरान आयोजित सांस्क़ृति कार्यक्रम को देखने उमड़ रही भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है वही काफी लंबे अन्तराल के बाद कोरोना काल के बीच आयोजित इस मेले एवं प्रदर्शनी लोगों को काफी राहत दे रही है और मेले का लोग खूब  लुफ्त उठा रहे है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *