बिलासपुर 26/08/2022
मस्तूरी थाना क्षेत्र के इटवा पाली में भगवान भगवान गणेश के मंदिर से प्राचीन बेशकीमती मूर्ति की चोरी के बाद पुलिस विभाग सकते में आ गया है वही घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने भी मंदिर प्रांगण पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर मूर्ति जल्द बरामद करने की बात कही है।
बता दें कि ग्राम इटवा पंचायत के अति प्राचीन भवरगणेश मन्दिर से भगवान गरुण की प्राचीन मूर्ति चोरी अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर मूर्ति उड़ा ले गए सुबह जब ग्राम के लोग पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंच तो घटना की जानकारी हुई मूर्ति प्राचीन व बहुमूल्य बताई जा रही है.
लोगों में बढ़ा आक्रोश
वर्षो पुराने मंदिर से भंवर गणेश की मूर्ति चोरी होने की घटना से स्थानीय लोगों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है मन्दिर से पूरे इलाके के लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. लिहाजा चोरी की इस घटना से लोग बेहद नाराज हैं. मन्दिर के पुजारी सहित सैकड़ों लोगों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है. मूर्तियों को बरामद कर अपराधियों को कड़ी सजा देने का आग्रह पुलिस अधिकारियों ने किया गया है.
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..